राम रावण युद्ध के बाद राम जी अयोधया लौट आये युगों बीत गए लंका का राजकाज बिभीषण के वंसज संभाल रहे होंगे और सुग्रीव के वंसज भी राजकाज में मस्त होंगे फिर राम सेना का मुखौटा लगाए ये घुसपैठिये आखिर कौन है जिन्हें राम की सेना बताकर धर्म हमे रोक देता है जबकि ये पाकिस्तान की तरह कोई मौका चुकने से बाज नही आ रहे है। आखिर यहाँ कब धारा 370 समाप्त होगी। ताकि लंका दहन वाले हनुमान में और इन उत्पाती बंदरो में फर्क किया जा सके।
अनिल रावत बडकोट

नगर पालिका बड़कोट सरुखेत में बंदरों का आतंक से
निजात दिलाने की मांग
नगर पालिका बड़कोट के वार्ड नं0 7 प्रतिदिन सरुखेत में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बच्चों समेत बड़ों पर बंदरों का झपटना आम हो गया है। स्कूली बच्चे बंदरों से परेशान और डरे हुए हैं। बंदरों द्वारा घर के सामान बर्बाद किया जा रहा है।
सरुखेत निवासी अतर सिंह रावत ने अवगत कराया है कि सरुखेत में बंदरों ने जीना दूभर किया हुआ है। घर से बाहर निकलने,राह चलते यहां बंदरो का झपटना आम बात हो गई है। बच्चों को घर पर रहना बड़ा मुश्किल हो गया हैं । उन्होंने कहि बार घर के आगे की झाड़ी को काटने के लिए राजस्व विभाग व वन विभाग को पहले भी अवगत भी कराया था । स्कूल जाने और लौटने के वक़्त बन्दरों का डर लग रहता है कि कब बंदर झपट जाय। उन्होंने मांग की है कि सरुखेत में हमारा होटल/निवास के आगे अत्यधिक झाड़ी होने के कारण बन्दर घर के अंदर घुस जाते हैं और खाद्य सामग्री को नष्ट कर देते हैं

इस इलाके को बंदर मुक्त किया जाय अन्यथा
आने वाले दिनो में कभी भी बंदर किसी बड़ी घटना को अंजाम कते सकते है।
