पहाड़ी गाँव से मुंबई का सफर।
गिरीश गैरोला
उत्तराखंड की मिट्टी से जन्मी एक अदाकारा आज तमिलनाडु और हैदराबाद से होते हुए मुंबई का सफर तय कर चुकी है।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जन्मी प्राची का मूल गाँव मोरी है। बचपन से पंछियों की तरह खुली हवा में अपने पंखों से उड़ने की चाहत प्राची को दक्षिण ले आयी। एक मॉडल, एंकर से लेकर फ़िल्म अभिनेत्री का सफर काफी संघर्षपूर्ण और प्रेरणा दायक रहा है। प्राची अधिकारी की कुछ फिल्में हिंन्दी में डब हुई है ।
प्राची की सबसेे बड़ी खासियत यह है कि वह रोल के मुताबिक अपना गेट ऑफ बना लेेती है। एक तरफ साडी में पारंपरिक महिला तो आधुनिक वस्त्रों में किसी विदेशी से भी कम नहीं।
प्राची को उत्तराखंड की माटी से लगाव है और वे पहाड़ के युवाओं को एक संदेश भी देना चाहती है आप भी देखिए।
Very soon this web site will be famous among
all blog people, due to it’s nice content http://www.mbet88vn.com
Very soon this web site will be famous among all blog people, due to it’s nice content http://www.mbet88vn.com