*तहसीलदार धारचूला द्वारा दारमा वैली का पैदल निरीक्षण किया गया।
- नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला के दारमा वैली में तीन दिन कि वर्षा ने जमकर तबाही मचाई है | गाँव मे फंसे स्थानीय लोगों कि हालत देखने के लिए उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला के निर्देश पर तहसीलदार अबरार अहमद और पटवारी 16 किमी पैदल चलकर दारमा वैली पहुचे |
वापस आकार तहसीलदार ने बताया गया कि तीन दिनों की बारिश ने इलाके मे भारी तबाही मचाई है । जगह जगह रास्ते ,सडक मार्ग बन्द है । सी पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों ने ठेकेदार के माध्यम से मशीनें तो लगाई है किन्तु एक महीने से पहले रास्ता खुलना संभव नहीं दिखाई देता है |
उपजिलाधिकारी धारचूला ने आज सीपी डब्ल्यू डी ओर स्थानीय दारमा वैली के नागरिकों के साथ संयुक्त बेठक की ओर बैठक में सीपी डब्ल्यू डी के अधिकारी ने बताया की जानवरो बच्चो और गाय बकरी सभी पशुओ को पैदल मार्ग बना कर निकालने के लिए पारंपरिक ग्रामीण पैदल संपर्क मार्गो को ठीक करना बेहद जरूरी है इसके लिए ग्रामीणो की मदद जरूरी होगी | उन्होने बताया कि गांव के लोग अपने अपने अपने रास्तों को जो पारम्परिक रुप से पूर्व से इस्तेमाल होते हैं को अपने स्तर से मरम्मत करवाए जिसका भुगतान बाद मे कर दिया जाएगा
उपजिलाधिकारी ने बताया कि सड़क खोलने में राज्स्व टीम भी हरसंभव मदद करेंगी ।
