खेल मैदान पुरोला में शनिवार को विकास खण्ड पुरोला के विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ के अंन्तर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख क्षेत्र पंचायत पुरोला रीता पंवार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी खेल विधाओं में दमदख लगाकर आगे बढ़ें, मेहनत से कार्य किया जाय तो निश्चित ही सफलता की प्राप्ति होती है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं शाला औढ़कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ 2021 का आगाज 22 अक्टूबर से न्याय पचायंत स्तर किया गया। न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगितायें सम्पन्न होने के उपरांत विकास खण्ड स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही है। विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे तथा जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
वहीं मनेरा स्टेडियम में भटवाड़ी विकास खण्ड की आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में आज अण्डर 17 बालक एवं बालिकाओं की 1500 मीटर दौड़ में मोहित राणा तथा रोशनी कलूड़ा ने प्रथम स्थान किया जबकि 400 मीटर दौड़ में परमवीर आर्य एवं सिमरन डंगवाल ने बाजी मारी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रकाश भण्डारी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविन्द पंवार, प्रधान विनगदेरा अमित चौहान, गोविन्द पंवार, मोहन लाल बडोनी, शूरवीर सिंह राणा, निर्णायक मोहन सिंह राणा, सीमा, ब्लाक कमाण्डर धनेश्वर रावत, जयदेव चौहान आदि मौजूद थे l