श्रीनगर में बीजेपी द्वारा प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद व उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
आयोजित कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के शिक्षक, डाक्टर समेत अन्य बुद्विजीवी लोग शामिल हुये। इस दौरान दुष्यंत कुमार गौतम ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता के सामने रखा। साथ ही भारतीय जनता पार्टी को आम लोगों की पार्टी बताते हुये 2022 में बहुमत से जीताने की अपील भी की। वहीं उन्होनें कृषि कानून को वापस लेने के फैसले पर कहा कि यह विपक्ष की हार है क्यूंकि विपक्ष जब सत्ता मं था तो वह भी इसी तरह के बिल लाने की मांग कर रहा था। लेकिन बीजेपी द्वारा किसान बिल लाने के बाद विपक्ष ने एक झूठा किसान आंदोलन खड़ा किया। जिसके परिणाम स्वरूप प्रधानमंत्री को भरे मन से यह बिल वापस लेने की घोषणा करनी पडी। इससे पूर्व श्रीनगर पहुॅचे राज्य सभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने धारी देवी मंदिर में पहुॅचकर पूजा अर्चना की साथ ही नये मंदिर के निर्माण कार्यो का जायजा लिया।
