पिंडर नदी पर फंसे गाय के बछड़े को सुरक्षित निकाला
गिरीश चंदोला
कानून व्यवस्था के साथ बेजुबान पशुओं के प्रति भी चमोली पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक गाय को सकुशल बचा लिया।
थराली। सोमवार को प्रातः स्थानीय लोगो द्वारा विश्वेश्वरी पुल (सिमलसैंण )के समीप एक गाय के बछडे के फंसे होने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली।

जिस पर तत्काल थाना अध्यक्ष सुभाष जखमोला ने संज्ञान लेते हुये पुलिस टीम मदद के लिए मौके पर भेजी ,स्थानीय लोगो और नगर पंचायत कर्मियों द्वारा पिण्डर नदी के समीप से पुलिसकर्मियों के सहयोग से एक घण्टे तक कड़ी मशक्कत के बाद गाय के बछड़े का रेस्क्यू किया गया। इस दौरान
संदीप रावत,राकेश भंडारी,मोहन गिरी,चन्द्र सिंह, सन्तोष रावत,गिरीश चंदोला,एवं पुलिस टीम से कास्टेबल संदीप कुमार,अजीत सिंह,भगत सिंह आदि लोग मौजूद थे।

