युपी -ग़ाज़ियाबाद में आज शिक्षा से शिखर तक Ngo द्वारा झुग्गियों में प्रवास कर रहे लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाया,
हरीश असवाल नोएडा
ग़ाज़ियाबाद वसुंधरा सेक्टर 6 सुभद्रा ग्रीन पार्टी लॉन मे महामारी कोरोना से बचाव हेतु प्रथम बार टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला अस्पताल गाज़ियाबाद द्वारा सेक्टर 16 B यूपीएसी प्रह्लाद गढ़ी द्वारा Ngo के माध्यम से कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाई गयी जिसमे बस्ती के महिलाओं,लड़कियों, व पुरुषों द्वारा बढ़चढ़कर कर हिस्सा लिया गया।
संस्था का धेय ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ देना है व उन्हें महामारी से बचाना है।जिस ओर संस्था निरंतर अग्रसर है।
संस्था आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के प्रयास से जो निरन्तर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने हेतु प्रयासरत है ऐसे कार्य मे जनता भी सहभागी बने।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रजनी जोशी,नीतू कुंडलिया,श्रदा तिवारी,सीमा पंवार, उषा गुप्ता व सरकारी अस्पताल से नियुक्त पूनम देवी, व राहुल उपस्थित रहे।
