घटिया निमार्ण को लेकर नाराजी।
गिरीश गैरोला
उत्तरकाशी जिले में डुंडा- देविधार -अस्तल सड़क मार्ग पर घटिया गुणवत्ता निर्माण को लेकर स्थानीय लोगो ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के खिलाफ आंदोलन का मन बना लिया है।विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े अंकित बंठवाँन ने बताया कि सड़क में खाई से जुड़े हिस्से में पुस्ता निर्माण में घटिया गुणवत्ता निर्माण कर लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में कोई भी वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर सकता है।
उन्होंने बताया कि भकड़ा अस्तल में गाड़ आने के कारण आवाजाही बंद हो गयी थी और पूरी सड़क नीचे धंस गयी थी और लोक निर्माण विभाग ने फैंकी मिट्टी में कच्चे पत्थर की दीवार देकर लोगो की जान से खिलवाड़ किया है । मंगलवार को उनकी आंखों के सामने ही जब सड़क से बड़ी गाड़ी पास हुई तो सड़क में दरार आ गयी । अंकित ने बताया कि यदि इस दीवार को नीचे से ही नही लगाया गया तो कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी मौके पर नजर नही आते है।