मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान से जीतेगें ऋषिकेश:- जयेन्द्र रमोला
शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती को लेकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की हरिपुरकलां के हिमालयन कॉलोनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर परिचर्चा की और आगे की रणनीति के लिये उनसे सुझाव माँगे ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार से आज प्रदेश का हर नागरिक आजिज़ आ चुका है क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र में बढ़ती पानी, शिविर व जंगली जानवरों जैसी अन्य समस्याओं से अवगत कराया परन्तु भाजपा के क्षेत्रीय विधायक पिछले पंद्रह साल से केवल मालाएं पहनने के अलावा और दूसरा कोई काम नहीं किया आज हर व्यक्ति भाजपा सरकार की नाकामियों से आजिज़ आ चुका है इसीलिए अब गाँव गाँव में लोगों से मिलकर बूथों पर टीमों का गठन कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बूथ स्तर तक तैयारी की जा रही है जिससे इस बार ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा को धूल चटाई जा सके ।
रमोला ने बताया कि हम सभी लोगों से मिलकर सुझाव ले रहे हैं व उनके सुझावों चुनावी तैयारियों में कितने किफ़ायती है उसपर मंथन कर उस पर कार्य किया जायेगा
पूर्व प्रधान प्रेमलाल शर्मा ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की जनता को भाजपा की रोज़गार विरोधी व कमीशन खोर सरकार के बारे मे जनता को रूबरू करना अति आवयक है भाजपा की ये सरकार सिर्फ घोषणा करना जानती है नाकि उसको अमल करती है इसीलिय आज प्रति वर्ष दो करोड़ का रोज़गार देने वाली सरकार ने करोड़ों के राजगीर छीन लिये हैं ।
बैठक के उपरांत सभी लोगों ने आगामी २०२२ के चुनाव में कांग्रेस को मज़बूत करने का संकल्प लिया ।
मौके पर शंभू राणाकोटि, शैलेंद्र गोस्वामी, ईकाइ अध्यक्ष मुकेश मनोडी, मीनाक्षी मनोड़ी, हरीश थपलियाल, देवेंद्र नेगी, अशोक कुमार, सुरेंद्र दत्त, मनोज नवाडिया, जीएस पेटवाल, सुरेंद्र प्रसाद उनियाल, संजय रावत, भारत लखेडा, सुबोध नवानी, गणेश कोठारी, रतनमणी पोखरियाल आदि लोग उपस्थित रहे।