राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल मे पहली बार हुये छात्रसंघ चुनाव मे संजय सिंह को अध्यक्ष बिजयी घोषित किया गया। उन्हें 69 मत पडे जबकि संजय ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को रमन चंद को 10 मतो से शिकस्त दी रमन को 59 ही मत पडे।
सुरेश चंद रमोला । ब्रह्मखाल।

इससे पूर्व आमेन्द्र सिह को उपाध्यक्ष दीक्षा राणा को सचिव आरती को सह सचिव अंजली को कोषाध्यक्ष तथा मनीष को पहले ही बिश्व बिद्यालय प्रतिनिधि निरबिरोध पदाधिकारी चुना गया। बिजेता पक्ष ने बाजार मे बिजय झुलस निकालकर खुशियां मनाई। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को प्राचार्य डा0 आरडी सिंह ने पद गोपनियता की शपथ दिलाई। निर्वाचन अधिकारी डां कपिल सेमवाल और राकेश चौधरी ने मतदान को निर्बिबाद संपन कराया। बिजेता पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के भवन निर्माण करवाने और परिसर बनाने के लिए प्रयास करने की बात कही।
