देहरादूून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह पर अपनी प्रतिक्रिया रखते हुुए कहा कि
उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह मामला सामने आया है कि कांग्रेस भवन मंे दो गुटों के कार्यकर्ताआंे के बीच हाथापाई हुई है तो आम आदमी पार्टी का स्पष्ट कहना है कि कांग्रेसियों की जो आंतरकलह है और इस प्रकार की जो घटनाएं है सिरफुट्टवल मारपीट की जो यह देखने आया है कि कांग्रेस पार्टी के प्रति कार्य करने वाले कार्यकर्ता नहीं है गुटों में काम करने वाले कार्यकर्ता है। हरीश रावत गुट, प्रीतम सिंह गुट , और भी बहुत सारे गुट बने हुए है इस प्रकार से इन सब के बीच जो मारपीट चल रही है यह अलोकतांत्रिक तरीका है और हमें ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं लोकतंत्र की दुहाई देने वाली कांगेस ने लोकतंत्र की हत्या की है। रविंद्र आनंद ने कहा कि यह न केवल कांग्रेस का हाल है भाजपा के नेता इसी तरह से आपस में लड़ने भिड़ने का काम करते है। बहरहाल यह जो मामला सामने आया है कि यह बहुत ही निंदनीय है और अब यह जनता को तय करना है जिन पार्टियों के नेता ही आपस में लड़ भिड़ रहे हों वे जनता का क्या भला करेंगे। आनंद ने कहा की जनता इस बार सोच समझ के पार्टी और उम्मीदवार को चुनने वाली है पिछले 21 साल भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखंड वासियों के बर्बाद कर दिए और उत्तराखंड को एक बड़ा गड्ढा बना दिया अब ऐसे लोगों को सामने आना होगा जो जनता से जुड़े सरोकारों पर काम की राजनीति करते हो।