आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान किए जाने वाले जनकल्याण के कार्यक्रमों की कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
रघुवंश दुबे फतेह गढ़
जांच शिविर में महिला डाक्टर भी अलग से मौजूद रही। लगभग सभी कैदियों और जेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में लगभग 500 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंंभ हुआ l
इस शिविर में आयुर्वेदिक मेडिकल अस्पताल के 15 डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दींl गौरतलब है कि इस जांच शिविर के दौरान लगभग सभी कैदियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई और उन्हें कोरोना महामारी के चलते संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ साबुन से धोने, सामाजिक दूरी रखने और मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
सेन्ट्रल जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ल के मुताबिक आम इन्सान को अगर कोई दांत, हड्डी और त्वचा से संंबंधित समस्या होती है तो वह दवाखाने आसानी से जा सकता है, लेकिन जेल में बंद कैदी के पास इन बीमारियों या समस्याओं का समाधान नहीं है इसलिए हमने जिला जेल में कैदियों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया हैl