उत्तरकाशी के डीएसपी हीरालाल बिजल्वाण को भावभीनी विदाईः

Share Now

पुलिस उपाधीक्षक, श्री हीरालाल बिजल्वाण का जनपद उत्तरकाशी से सहायक सेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी में स्थानान्तरण होने पर आज 30.12.2021 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में विदाई समारोह आयोजित कर उनको भावभीनी विदाई दी गयी, विदाई समारोह में एस0पी0 उत्तरकाशी, श्री पी0के0 राय द्वारा उन्हे पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर शुभकामनायें दी गयी। इस अवसर पर साथी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी उनको उपहार भेंट कर नवनियुक्ति की शुभकामनायें दी गयी।

सी0ओ0 श्री बिजल्बाण जी द्वारा भावुक होकर उत्तरकाशी पुलिस के समस्त स्टॉफ का धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया। श्री बिजल्वाण जी जनवरी 2019 में प्रतिसार निरीक्षक के पद पर जनपद उत्तरकाशी आये थे, जनवरी 2021 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रमोशन होने पर उनको सीओ उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गयी थी। श्री बिजल्वाण जी पुलिस स्टॉफ के बीच अपने शालीन एवं सौम्य व्यवहार के लिये जाने जाते हैं।
विदाई समारोह के अवसर पर सीओ स्पेशल आपरेशन्स, श्री प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री जनक सिंह पंवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राजीव रौथाण, प्रभारी एसओजी श्री अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री दिनेश कुमार, प्रभारी चुनाव सैल श्री खजान सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!