लोकतंत्र की सबसे छोटी सीट पर बड़ा कदम- चौ तरफा तारीफ।

Share Now

पंचायती चुनाव में लोकतंत्र के इस मेले में सबसे पहली पायदान ने सबसे बड़ा कदम उठाकर खुद को सबकी नजर में बड़ा साबित कर दिया है। ग्राम सभा मे चुनाव के दौरान चूल्हे की राजनीति और वोट को लेकर बिगड़ते संबंधों को देखते हुए ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रधान का चयन कर नई पहल की सुरुवात कर दी है।


ग्राम सभा सुरेऊ में पूर्व प्रधान श्री अतर सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की बैठक आहूत की गई जिसमें सभी ग्राम वासियों के द्वारा सर्व सम्मति से श्रीमती बनिता देवी पत्नी धूमिया को पहली बार निर्विरोध प्रधान निर्वाचित कर एक एतिहासिक निर्णय लिया गया है गांव के सभी युवाओं ने एक ही सुर में कहा कि बहुत चुनाव हुए लेकिन अब ओर नहीं।

गजेंद्र सिंह चैहान कालसी।


पिछले २० वर्षों से चुनाव होते आ रहें हैं जिससे की पिछले कुछ वर्षो से आपसी रंजिशो की वजह से तालमेल की कमी महसूस हो रही थी। जिससे कि गांव के लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना समाप्त हो रही थी। लेकिन इस बार गांव के सभी युवाओं ने इस मिथक को दरकिनार कर एकता की मिसाल कायम की है।
बैठक में उपस्थित गांव के स्याना श्री दान सिंह, पूर्व प्रधान श्री अतर सिंह चौहान,पूर्व BDC लाल सिंह, पूर्व प्रधान मीन सिंह,पूर्व प्रधान संतु, तिलक सिंह,प्रताप सिंह, पुरण सिंह, मनियाराम,केदार सिंह,शांति चौहान,स्वरूप चौहान, धन सिंह, दयरू (स्याना धिरोग), हीमा,हंसराज।
युवाओं में कलम सिंह, मुन्ना चौहान,शूरवीर चौहान,हुकम सिंह, सुरेन्द्र सिंह,कुंदन सिंह, सुरेश युवा नेता,वीरेंद्र वर्मा,नुपा भारती व समस्त शुभचिंतक सुरेऊ के ग्रामवासी!!!

error: Content is protected !!