सीओ ने ली यातायात पुलिस कर्मियों की बैठक ली।
सुदृढ़ यातायात व कोविड जनजागरूकता के निर्दश दिए।
उत्तरकाशी: सीओ स्पेशल ऑपरेशन यातयात, प्रशांत कुमार द्वारा यातायात पुलिस उत्तरकाशी के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली गयी, बैठक में सभी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश तथा सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के संबंध में उचित दिशानिर्देश दिए गए, उनके द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाय साथ ही आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाय।
वर्तमान में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार के दृष्टिगत सभी की सावधानी बरतने तथा जनता को कोविड नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बताया गया।
इस अवसर पर यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ, उपनिरीक्षक यातायात हरीश फर्तियाल सहित अन्य अधिकारी कर्म0 मौजूद रहे।