यमनोत्री से रमेश रमोला ने ठोकी ताल – सेवा निवृत्ति के बाद बीजेपी – काँग्रेस को कोसा

Share Now

सिचाई विभाग से सेवा निवृत्त होने के बाद रमेश रमोला ने यमुनोत्री विधान सभा से विधान सभा चुनाव 2022 के लिए दावेदारी पेश की है | रमोला कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रहे है और कथावाचक गोपाल मणि के कथा प्रवचन के आयोजन से भी जुड़ रहे है | कर्मचारी यूनियन के बाद आम चुनाव मे यूकेडी के बैनर तले यमनोत्री से बीजेपी और काँग्रेस को कोस रहे है ।

बुधवार को  पूर्व यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बीडी रतूड़ी द्वारा यमुनोत्री विधानसभा जिला उत्तरकाशी रमेश रमोला के साथ अन्य व्यक्तियों को उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता दिलवाई । रमेश रमोला  द्वारा यमुनोत्री विधानसभा 2022 चुनाव के लिए के लिए आवेदन पत्र भरा गया ।  रमेश रमोला सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के विगत 16 वर्षों से प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं इसके अतिरिक्त अधिकारी कर्मचारी समिति के प्रदेश संयोजक भी रहे हैं।  जनपद उत्तरकाशी में कथा वाचक  गोपाल मणि की गौ कथाएं और भागवत कथा होती है उसके जिला संयोजक भी है

रमोला जी पिछले कई सालों से यमुनोत्री विधानसभा में लगातार जनहित के मुद्दों पर काम कर रहे हैं तथा युवाओं को जागृत कर रहे हैं । आज रमोला द्वारा बताया  गया कि दोनों राष्ट्रीय दलों ने बारी-बारी मिलकर उत्तराखंड राज्य के जल जंगल जमीनों का दोहन किया है राज्य में व्याप्त बेरोजगारी पलायन और भी मूल सुविधाओं के अभाव के लिए दोनों ही राष्ट्रीय दल दोषी है किंतु अब उत्तराखंडी जाग चुके है तथा परिवर्तन चाहते हैं और अपने क्षेत्रीय दल की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

 उत्तराखंड क्रांति दल ही उत्तराखंड का बेहतर विकास कर सकता है क्योंकि उत्तराखंड राज्य यदि है तो उत्तराखंड क्रांति दल की ही देन है l तथा विश्वास दिलाया कि पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल का परचम लहराएंगे l आज देहरादून जिले के राजपुर विधानसभा( आरक्षित ) से बिल्लू बाल्मीकि द्वारा आवेदन किया गया कार्यकर्ताओं ने  बिल्लू बाल्मीकि का फूल मालाओं से स्वागत किया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां केवल अपने संगठन को बढ़ाने का काम कर रही हैं

 माननीय संरक्षक बीडी रतूड़ी जी, वरिष्ठ नेता लता फत हुसैन जी ,केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ,जिला अध्यक्ष दीपक रावत, किरन रावत मुकेश कुंद्रा ,केंद्रीय सचिव अशोक नेगी ,युवा नेता कमल कांत जी आदि उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!