नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने पालकोट पट्टी और आसपास क्षेत्रों में जनसंपर्क किया एवं भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बुधवार को नरेंद्रनगर विस से भाजपा के प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने पालकोट पट्टी के भढा़नी, कनाना, निगेर, कोठी, खरसाड़ा, रणाकोट, लसेर, नौघर, सौन्दाड़ी, कैंसूर आदि गांव में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में पक्ष भाजपा के माहौल में है। बीते पांच वर्षों में नरेंद्रनगर विस में कई अभूतपूर्व कार्य जानकी पुल का निर्माण, अस्पतालों, विद्यालयों, संस्थानों का निर्माण हुआ है। साथ ही नरेंद्रनगर विस के प्रत्येक गांव को सड़कों से जोड़ा गया है। उन्होंने सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।