डंपर से स्कूटी को टक्कर मारने के बाद फरार चालक को सहसपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । हादसे मे युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस मे प्राथमिकी दर्ज कराई थी
थाना हाजा पर श्री श्याम बहादुर पुत्र श्री कालू सिंह निवासी ग्राम शेरपुर थाना सहसपुर देहरादून द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया की डंपर वाहन संख्या Uk07CA – 3744 को चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वादी के भतीजे *गोपाल चंद उम्र 24 वर्ष की स्कूटी संख्या Uk07 BL-1620 को टक्कर मार देना जिससे मौके पर ही गोपाल चंद की मृत्यु हो जाना दी गई ! जिस पर मु.अ.स.69/22 धारा 279/ 304 (A) आईपीसी बनाम अज्ञात डंपर चालक मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए आदेश – निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा तत्काल टीम गठित की गई
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं मोबाइल सर्विसलास की मदद से वाहन डंपर संख्या Uk07 CA- 3744 के चालक मोहम्मद सैफ को दिनांक *28 फरवरी 22 को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड शीशमबाड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है !
अभियुक्त मोहम्मद सैफ पुत्र इरफान उम्र 32 वर्ष निवासी शीशम बाड़ा सिंघनीवाला थाना सहसपुर देहरादून कर रहने वाला है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे (1) Si. विनोद सिंह राणा ,नाध्यक्ष थाना सहसपुर, (2) Si.प्रवेश रावत चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर, (3) का. नीरज शुक्ला, (4) का. सुधीर, (5) का. जितेंद्र ( SOG टीम ) सामिल रहे