रांझावाला धाम निकट नागेश्वर मंदिर रायपुर देहरादून पर दिन के समय अज्ञात चोरो द्वारा घर के अंदर घुस कर अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी चोरी कर ले जाने की सूचना पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 93/2022 धारा 454/ 380 भादवि पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु थाना प्रभारी रायपुर द्वारा टीम का गठन किया गया । और आरोपी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण-
दिनाक 18/02/2022 को वादी श्री कमलेश प्रसाद मनवाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रांझावाला डांग निकट नागेश्वर मंदिर रायपुर देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे मकान रांझावाला धाम निकट नागेश्वर मंदिर रायपुर देहरादून पर दिन के समय अज्ञात चोरो द्वारा घर के अंदर घुस कर अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिया जिस पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 93/2022 धारा 454/ 380 भादवि पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु थाना प्रभारी रायपुर द्वारा टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –
अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश जारी किये गये, जिस क्रम मे श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर एव श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी देहरादून के दिशा-निर्देश मे थाना प्रभारी रायपुर द्वारा अज्ञात चोरो की तलाश मे टीम गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी- पतारसी करते हुये पुराने चोरो का सत्यापन करते हुये घटना के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक करते हुये दिनाक 28/2/2022 को रात्रि के समय दौराने चैकिग अभियुक्त विनोद पुत्र जगबीर सिंह निवासी g130 गली नंबर 165 शिव विहार करावल नगर दिल्ली उम्र 47 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त से पूछताछ के दौरान दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों मे 1- विनोद पुत्र जगबीर सिंह निवासी g130 गली नंबर 165 शिव विहार
करावल नगर दिल्ली उम्र 47 वर्ष है जबकि वांछित अभियुक्त 01- तरुण चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 55 गली नंबर 4 न्यू मॉडर्न शाहदरा दिल्ली नॉर्थ ईस्टम और 2 जैकी उर्फ जुबीन पुत्र अज्ञात निवासी नंद की राम कॉलोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश सामिल है ।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास -अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
इस दौरान अभियुक्तों से 1- ₹10000 हजार रुपए नगद, 2- घटना में प्रयुक्त स्कूटी
3-वादी का आधार कार्ड बरामद हुए । घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम मे पर्यवेक्षण अधिकारी 1- श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून, 2- श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी देहरादून ले साथ पुलिस टीम 1- उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाई, 2- उप निरीक्षक नरेंद्र चौधरी, 3- कानि0 मुकेश बंगाल, 4-कानि0 सौरभ वालिया, 5- कानि0 गंभीर सिंह सामिल रहे