जीव जंतुओं से ऐसे सीखा जिन्दगी का पाठ।

Share Now

4 अक्टूबर, 2019 – डब्लू डब्लू एफ, इंडिया (विश्व प्रकृति निधि, भारत ) और कानपुर प्राणि उद्यान एवं विश्व वन्य जीव संस्थान ने मिल कर विश्व वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर कानपुर महानगर के विभिन्न स्कूलों से आये हुए बच्चों के बीच मे जीव जंतुओं के विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

अंकित तिवारी।

इस अवसर पर डब्लू डब्लू एफ इंडिया से राजेश बाजपई जी ने डब्लू डब्लू एफ के कार्यो के बारे में बताया और नदियों के लिए जीवन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चल रहे कछुआ सँरक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से समझाया. इसके बाद निबंध और सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम और मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने सभी स्कूली छात्रों के नाम घोसित किये गए।

. सभी पुरस्कारों के वितरण वन्य जीव सप्ताह के आखिरी दिन 7 अक्टूबर को किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन कानपुर प्राणी उद्यान के श्री आई पी यादव जी ने किया एवं प्रतियोगिता में विजयी स्कूलों के छात्रों की घोषणा मैडम विनीता सिंह, सहायक वन संरछक, कानपुर प्राणि उद्यान ने किया. कार्यक्रम में डब्लू डब्लू एफ इंडिया से राजेश बाजपेई, अक्षित ध्यानी, विश्व वन्य जीव संस्थान से, कानपुर प्राणी उद्यान से आई पी यादव, विनीता सिंह एवं मॉर्निंग वाकर एसोसिएशन से श्री बी के शर्मा जी और आर बी आर डी कॉलेज से संगीत की अध्यापिका श्रीमती दिव्या आदि लोग उपस्थित थे.

error: Content is protected !!