उत्तरकाशी जिला मुख्यालय का ‘जिला’ चुनावी आपाधापी मे कही गिर गया है अथवा उखड़ गया है । बेहद खूबसूरत अंदाज मे विशेष रूप से सजाये गए इस सरकारी इमारत मे जिले का टूट कर बिखर जाना इसकी खूबसूरती पर पैबंद सा नजर आ रहा है ।
सीमांत जिले उतरकशी का जिला मुख्यालय भो पूरे प्रदेश की तरफ चुनाव प्रक्रिया मे संलिप्त है । किसकी सरकार बनेगी और किसका मिथक टूटेगा इस पर सबकी नजर टिकी हुई है । इसी दौरान जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार पर सजावटी अक्षरो मे जिले की शान बढ़ाता जिला कलेक्ट्रेट का साइन बोर्ड से जिला टूटकर कही गिर गया है । इस घटना को दो सप्ताह बीत चुके है पर जिले को ढूँढने या फिर से ठीक करने का कोई प्रयास होता नजर नहीं आता है । बताते चलें कि जिला मुख्यालय को विशेष रूप से प्रदेश की संस्कृति , रीतिरिवाज और परम्पराओ को दिखाने वाले अंदाज मे सजाने के लिए बड़ी रकम खर्च हुई थी ताकि यहा आने वाले पर्यटको को प्रदेश कि खास पहिचान दिख सके , किन्तु चुनावी चकाचौंध मे कलेक्ट्रेट उखड़े हुए जिले को ठीक करने की छोटी ज़िम्मेदारी भी नई सरकार के भरोसे छोड़ दी गई लगती है