11 को कालसी में तो 16 को विकास नगर में होगा दोहरा मतदान -फर्जी वोटिंग रोकने को आयोग से अपील।

Share Now

इस बार पंचायत चुनाव तीन चरणों मे हो रहे है जिसका पूरा फायदा फर्जी मतदान से उठाने की तैयारी है, देहरादून जिले के कालसी और विकासनगर दोनों स्थानों पर एक ही व्यक्ति के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है और ऐसा सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। पकड़े जाने पर कानून के डर से भी दूर है ये लोग जन संघर्ष मोर्चा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है।

गिरीश गैरोला

जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग की धींगा मस्ती व लापरवाही की वजह से विकास नगर क्षेत्र के प्रत्याशियों को दोहरा वोट होने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है कालसी चकराता क्षेत्र के लोगों के विकास नगर क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों के हजारों डबल वोट हैं जिस कारण पारदर्शी मतदान पर ग्रहण लग गया है शर्मा ने कहा कि लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1950 की धारा 17 18 के साथ-साथ 31 की भी धज्जियां उड़ाने का कार्य किया गया है उक्त धारा 31 में स्पष्ट प्रावधान है कि 1 वर्ष की अवधि के लिए जो एक वर्ष तक या जुर्माना दोनों साथ हो सकता है सजा का प्रावधान है ।

निर्वाचन आयोग ने कालसी में मतदान की तिथि 11,10 ,2019 तक की है तथा विकास नगर विकास खंड में मतदान 16,10,2019 को निर्धारित किया है जो कि एक साजिश का हिस्सा है उक्त का क्षेत्र के लोग अपनी गृह पंचायतों में वोट देकर फिर विकासनगर में मतदान करेंगे जिनकी वजह से विकास नगर क्षेत्र के प्रत्याशी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं मोर्चा निर्वाचन आयोग से मांग करता है कि दोहरे मतदाताओं को मतदान करने से रोका जाए तथा आयोग की आंख में धूल झोंकने के मामले में इन मतदाताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे पारदर्शिता बरकरार रह सके

error: Content is protected !!