हर महीने की 24 को किशोरियों की रिपोर्ट तलब करेगा शिक्षा विभाग

Share Now

उत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों में 24 मार्च को सुबह 11.30 बजे एसएमसी व एसएमडीसी के सदस्यों की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं उप शिक्षा अधिकारियों को आयोजित कराने के आदेश जारी किए है। जिसमें मुख्यतः किशोर एवं किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण शिक्षा,सामुदायिक किचन गार्डन तथा कैरियर के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। विद्यालयों के समस्त सदस्यों एवं अभिभावकों को बैठक में अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। तथा सम्बंधित समस्त अध्यापकों को भी बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

यह बैठक अब हर महीने की 24 तारीख को नियमित आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने उक्त बैठक में बाल गणना,ड्राप आउट बच्चे तथा नामंकन की स्थिति तथा उनके स्वास्थ्य व पोषण एवं विद्यालय में भौतिक निर्माण समीक्षा व सुविधाएं, बालक, बालिकाओं को शौचालय एवं पेयजल की सुविधाएं, किचन गार्डन,मध्यान्ह भोजन मैन्यू तथा भोजन पकाए जाने वाले स्थान,पीने के पानी,तथा शौचालय से सम्बंधित स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने सम्बंधित निर्धारित सात बिंदुओं पर चर्चा कर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!