जनपद मे मादक पदार्थों की रोकथाम / तस्करी व बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश के अनुपालन चौकी बिंदाल पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग लीची बाग नियर बिंदाल पुल से दिनांक 23-03-2022 को अभियुक्त आशीष पुत्र दुखन रजक निवासी कांवली गांव शास्त्री नगर खाला मुस्लिम बस्ती थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 22 वर्ष को 01 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के विरूद्ध थाना कैंट पर अभियोग अंतर्गत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है , अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
