बॉलीवुड एवं साउथ सिनेस्टार रजनीकांत ने आज बदरीनाथ धाम पहुँच कर किए बदरीनाथ जी के दर्शन किए बुुढ़वार
8बजे सुपर स्टार रजनी कान्त ने बदरी नाथ धाम पहुच कर श्री हरि नारायण जी के मंदिर में दर्शन कर विशेष वेद पाठ और मंगल आरती में भाग लिया, बड़ी सादगी के साथ जनता की सुविधा के लिए आज सिने स्टार रजनी कान्त ने बिना किसी को ख़बर दिये पूरे चेहरे को ढककर ताकि कोई उन्हें पहचान ना पाए बदरीनाथ मंदिर पहुँचें । इसके बाद उन्होंने बदरी नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल जी से निवास पर पहुच भेंट की,सुपर स्टार रजनी कान्त जिस तरह से बदरी पूरी मे स्टार डम को किनारा कर सादगी से पहुचे और लोट चले इस तरह सभी बड़े पदों पर बैठे लोग इसी प्रकार जनता के लिए कार्य करे तो देश उन्नति की ओर जरूर बढ़ेगा,

