चमोली
थराली से कर्णप्रयाग की ओर जा रही अपाची बाइक अनियंत्रित हो गयी। सड़क के किनारे एक खम्बे से टकराने के बाद बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है ।

स्थानीय तहशीलदार
रांगड़ जी के अनुसार को बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 6 बजे पंती गुरुरामराय स्कूल के समीप घटित हुई है । जहां पर कि बाइक दुर्घटना ग्रस्त होने से बाइक में सवार दो युवकों को गम्भीर चोट लगी है । दोनो घायलों को 108 की मदद से नारायणबगड़ अस्प्ताल भेजा गया । घायलों की हालत को गम्भीर देखते हुए डाक्टरो ने उन्हें हायर सेंटर को रेफर कर दिया है ।
