खंबे से टकराई बाइक, गंभीर घायल दोनों सवार।

Share Now

चमोली

थराली से कर्णप्रयाग की ओर जा रही अपाची बाइक अनियंत्रित हो गयी। सड़क के किनारे एक खम्बे से टकराने के बाद बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है ।

स्थानीय तहशीलदार

रांगड़ जी के अनुसार को बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 6 बजे पंती गुरुरामराय स्कूल के समीप घटित हुई है । जहां पर कि बाइक दुर्घटना ग्रस्त होने से बाइक में सवार दो युवकों को गम्भीर चोट लगी है । दोनो घायलों को 108 की मदद से नारायणबगड़ अस्प्ताल भेजा गया । घायलों की हालत को गम्भीर देखते हुए डाक्टरो ने उन्हें हायर सेंटर को रेफर कर दिया है ।

error: Content is protected !!