लैंसडाउन : प्राथमिक विध्यालय को गोद लेगी संस्था “शिक्षा से शिखर तक “

Share Now

 शिक्षा से शिखर तक संस्था द्वारा सभी बच्चो को शिक्षा से निरन्तर जोड़ने के लिए स्कूल ड्रेस , स्टेशनरी, पानी की बोतलें, बाँट कर शिक्षा के लिए  प्रोत्साहित किया गया।  संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ने बताया कि जिन बच्चो को समाज से अलग – थलक कर दिया जाता था पुनः उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है जिसके लिए बस्ती बस्ती जाकर बच्चो को शिक्षा का महत्व समझाया जा रहा है जिससे बच्चो को प्रार्थमिक शिक्षा के लिए तैयार करके उन्हें स्कूल भेजा जा सके।

इसी क्रम मे अब संस्था द्वारा उत्तराखंड के लैंसडौन विधानसभा के अंर्तगत राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडुली बड़ी में भी  ”  शिक्षा शिखर तक द्वारा ” बच्चो को पानी की बोतल, जियोमेट्री बॉक्स,रंग आदि दिए गए, साथ ही वादा किया गया कि इन दोनों विद्यालयों को इस संस्था द्वारा गोद लिया जाएगा और इनको मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा,

#इस अवसर संस्था मे नीतू कुंडलिया, श्रद्धा तिवारी, रजनी जोशी, ,सीमा पवाँर,उमा गुप्ता उषा गुप्ता,उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!