देहरादून। बुधवार सुबह देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बस पलट कर नीचे नदी में जा गिरी। बस छुटमलपुर डीपो की थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नही हुआ। सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घायलों को महंत इंद्रेश अस्पताल में लाया गया है।जानकारी के अनुसार हादसा उत्तराखंड-यूपी सीमा से लगे बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है, जिसमें 13 लोग घायल हुए हैं। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम, पुलिस फोर्स, पांच एंबुलेंस और फायरबिग्रेड को रवाना कर दिया गया है। घायलों को देहरादून और सहारनपुर भेजा उपचार के लिए। मौके पर यूपी पुलिस फोर्स भी राहत बचाव कार्य में लगी । जिस जगह हादसा हुआ वह देहरादून के मां डाटकाली मंदिर क्षेत्र से करीब 12 किमी. दूर है। हादसे की वजह से देहरादून- सहारनपुर मार्ग बंद कर दिया गया। हरिद्वार जाने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर भेजा गया।
