सिंगल यूज प्लास्टिक का करें बहिष्कारः नगर आयुक्त नूपुर वर्मा

Share Now

रुड़की। नगर निगम प्रांगण रुड़की में स्वदेशी जागरण मंच और नगर निगम की ओर से बुधवार को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें घर के बने मिट्टी के दीये ,कपड़ों के थैले ,महिलाओं के कपड़े, घर का सभी सजावट का सामान प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर प्रदर्शित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि जिस तरह से सरकार की ओर से स्वच्छता की मुहिम चलाई जा रही है उसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करके शहर को प्रदूषण मुक्त करने में अपना योगदान करे। शहर की जनता से यह अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से होने वाली जटिल बीमारियों का शिकार पशुओं के साथ साथ मनुष्य भी हो रहा है।जिसका समाज पर भी इसका खासा प्रभाव पढ़ रहा है।नगर निगम रुड़की एवं स्वदेशी जागरण मंच के सौजन्य से आयोजित स्वदेशी दीवाली प्रदर्शनी भी लोगो को आकर्षित कर रही हैं। इसमे स्वयं सेवी संगठनों की महिलाओं के द्वारा निर्मित समान रखा गया है ।जिनमे मिट्टी के बर्तन, दीये, सजावटी समान, कपड़े, खाने के आइटम्स आदि रखे गए हैं, प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों का चायनीज चीजों से ध्यान हटाकर स्वदेशी सामानों की और आकर्षित करना है,साथ ही मिट्टी के बर्तनों के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक करना है जिसमें चाए वाले मिट्टी के बर्तन शामिल हैं। पहले प्रदर्शनी 6 दिन के लिए रखी गई थी लेकिन स्वयंसेवी संस्था की महिलाओ के त्यौहार के चलते समय कम समय देने के कारण इसको 22 से 25 तक रखा गया है और टाइम दोपहर3 से 7 बजे तक रखा गया है ।सभी महिलाओं में प्रदर्शनी को लेकर उत्साह है, स्वदेशी दिपावली प्रदर्शनी एक प्रयास है महिलाओं को एक मंच पर लाने का उनको लोगों से जोड़ने का उनसे पहचान कराने का, उनके रोजगार को सम्मान और बढ़ावा देने के लिए जिसके परिणाम भविष्य में इन संस्थाओं को मिलेंगे। इस मौके पर दीपक कैथल सुशील कश्यप भारती सिंह अरविंद कश्यप नवीन गुलाटी भाटी, अलकमा, कविता, राजेश, रक्षा, रक्षा वालिया, रविन्द्र कुमार, ममता, पुष्पा, सोमवती, सुरेश गोस्वामी, साई, आफताब, अंजू, सीमा, मीनू,मेधा आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!