देहरादून
त्योहारों के माध्यम से अपने गौरवमयी इतिहास के साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत को खेल खेल में स्कूली बच्चोंको समझाने के लिए राष्ट्रीय पर्व और त्योहारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

डी ये बी पब्लिक स्कूल डिफेंस कालोनी में दीपावली के सुभवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ रामलीला का भी मनमोहक मंचन किया गया जिसे दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों ने ख़ूब सराहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई के साथ साथ आने वाली पीडी को अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं से जुड़े रहने और उन आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना था।

रामलीला में राम के पात्र में वरिस्ठ पत्रकार जितेंद्र पेटवाल के पुत्र आयुष बेहतरीन किरदार निभाकर दर्शको की खूब तालियां बटोरी।
