भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल उधम सिंह लोकसभा के सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी में दिवाली से पूर्व पत्रकारों से मुलाकात की। पत्रकारों के साथ अनौपचारिक मुलाकात में सांसद अजय भट्ट ने हर तरीके के सवालों पर खुलकर टिप्पणी की।
पंचायत चुनावों में खरीद फरोख्त रोकने को लेकर साफ कहा कि पार्टी पहले से ही एक मत है जो लोग पार्टी को सहयोग देना चाहते हैं समर्थन करना चाहते हैं पार्टी उनका खुले दिल से स्वागत करती है हॉर्स ट्रेडिंग को रोकने को लेकर पार्टी पहले भी इसके खिलाफ थी और आज भी है ।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर एफ आई आर दर्ज होने और उन्हीं की पार्टी के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर कहा इस मामले में कानून कार्रवाई कर रहा है जब तक जांच चल रही है तब तक किसी को दोषी करार नहीं दिया जा सकता रही बात मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की तो वह अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं , इसके साथ ही साथ उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में उम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने पर कहा है कि कुछ जगहों पर मिसमैनेजमेंट और ओवर कॉन्फिडेंस सहित कई कारण हो सकते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन कर लोगों का विश्वास जीता है। अपने कार्यकाल के खत्म होने पर उन्होंने कहा है के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतर तरीके से किया और अब वह दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने के मूड में नहीं है। लेकिन साथ में उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उससे पीछे नहीं हटेंगे। इसके बाद इसके साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदीयो और सहयोगीयों सहित प्रदेशवासियों को धनतेरस और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी है।
