रुडकी। करीब साढ़े तीन साल पहले मामूली विवाद को लेकर गांव हरजौली जट्ट में हुई फायरिंग और हत्या के मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। कुल 19 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दलित उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई थी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हरजौली जट्ट में 20 सितंबर 2018 को दलित बस्ती से होकर गुजर रहे रास्ते में टेंपो खड़ा होने को लेकर विवाद में आरोपियों ने लाइसेंसी तथा गैर लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग की थी। इसमें गांव के दो लोग जख्मी हुए थे। एक युवक पप्पू की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। 19 लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने पहले नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बाद में मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई थी। मामले में आरोपी लगातार फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का वांछित आरोपी अपने घर पर मौजूद है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू उर्फ संदीप पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम हरजौली जट्ट कोतवाली मंगलौर बताया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।