उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री करण माहरा का प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम के तहत पहली बार रुद्रप्रयाग पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। इस मौके रुद्रप्रयाग के गुलाबराय स्थित होटल ज्वाल्पा पैलेस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया
श्री माहरा ने कार्यकर्ताओं से साथ सीधा संवाद किया।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर करण माहरा का यह पहला दौरा है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस को कैडर बेस पार्टी बनाने की दिशा में जाना पड़ेगा। अभी तक जो देखा गया वह पार्टी लीडर बेस पार्टी बनी रही। संगठन चुनाव के माध्यम से पार्टी के लिए समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा और जिन भी लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है उन पर भी निश्चित रूप में पार्टी कार्यवाही करेगी एक सशक्त और पारदर्शी संगठन के निर्माण के लिए उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई माहरा ने कहा कि जब तक कार्यकर्ताओं की परेशानी नहीं समझेंगे, तब तक उनकी लड़ाई नहीं लड़ पाएंगे। कहा कि चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित तमाम मुद्दों पर पूरा माहौल भाजपा के खिलाफ था, उसके बाद भी भाजपा चुनाव जीत जाती है तो इसमें शक होना लाजिमी है। कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, लेकिन सरकार की व्यवस्था कहीं नहीं दिखाई दे रही है। आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे प्रदीप थपलियाल ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस स्थानीय एवं जनहित के मुद्दों पर भाजपा की जनविरोधी नीतियों का जोरदार ढंग से विरोध करेगी।
इस मौके पर कांगेस जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने जनपद में पहली बार श्री करण माहारा जी के आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया और संगठनात्मक गतिविधियों के विषय में उन्हें अवगत करवाया और संगठन की मजबूती पर जोर दिया है। श्री माहरा जी के साथ आए हुए श्री राजपाल बिष्ट, मोहित उनियाल, विजयपाल रावत विनीत भट्ट,राकेश नेगी,पृथ्वीराज बोरा का भी जिला कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्वागत और अभिनंदन किया गया
इस अवसर पर महामंत्री शैलेंद्र गोस्वामी व नरेंद्र रावत कोषाध्यक्ष मनोहर रावत व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री माधो सिंह नेगी, सदर सिंह रावत , कमल सिंह कपरवान, महावीर सिंह पंवार, प्रशांत डोभाल ,दीपक भंडारी, संतोष रावत, राकेश नेगी,बलवीर नेगी,आशीष नौटियाल, भगवती प्रसाद गैरोला, गोपी रौथान , चन्द्र कांत , आदि उपस्थित रहे।