रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में वित्तीय वर्ष 2021-2022 की जिला, राज्य, केन्द्र पोषित, सैक्टर, 1 अप्रैल 2022 को अवशेष धनराशि बीस सूत्रीय कार्यक्रम तथा वर्ष 2022-23 की जिला योजना संरचना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 की जिला योजना को विकास कार्यों में शत-प्रतिशत व्यय करने पर सभी विभागों को बधाई दी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजनान्तर्गत उतनी ही धनराशि प्राविधानित की जाए जितना विभाग व्यय कर भौतिक प्रगति प्राप्त कर सके तथा योजनाओं की ओवरलेपिंग एवं डुप्लीकेसी न हो एवं आगामी जिला योजना हेतु सभी विभाग अपनी तैयारी सुनिश्चित कर लें।
उन्होने कहा कि पर्यावरण का विशेष ध्यान रखें, विकास कार्यों के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाये ताकि आने वाले समय में पर्यावरण पर किसी भी प्रकार की दुष्प्रभाव न पड़े। उन्होने कहा कि खेती में रासायनिक खादों का प्रयोग न करें व जैविक खेती की ओर बढ़े जिससे रासायनिक खादों से होने वाले दुष्प्रभाव को रोका जा सके और हम सब एक स्वस्थ्य समाज की ओर बढ़े। उन्होने कहा कि जिले की प्रगति में प्रत्येक विभाग अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ’’जैसा मेरा दफ्तर वैसा मेरा कर्म’’ इस वाक्य को सार्थक बनाते हुए सभी अधिकारी अपने कार्यालय व परिसर को स्वच्छ बनाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला विकास अधिकारी डॉ0 महेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।