देवभूमि मे उत्तराखंड पुलिस के जवान भी अथिति देवो भवः के स्लोगन पर काम करते नजर आ रहे है । उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के प्रथम पड़ाव यमनोत्री पैदल मार्ग पर बीमार और बुजुर्ग अक्सर दिल की बीमारी का शिकार हो रहे है ऐसे मे पुलिस के जवान अपनी सेवा और तत्परता से देवदूत बनकर उनको अस्पताल पहुचाने मे जूते हुए है ।
यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर 6 मई 2022 को घोड़ा स्टैंड के पास एक श्रद्धालु बाबू लाल निवासी बीनागंज मध्यप्रदेश उम्र 70 वर्ष बेहोश पड़ा हुआ था, जिसे मौके पर नियुक्त पुलिस के जवान राकेश सिंह द्वारा पीठ पर उठाकर उपचार हेतु यमुनोत्री प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया,जिसे उपचार कराने के उपरांत उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, उक्त व्यक्ति का स्वास्थ्य अब ठीक है, उनके द्वारा पुलिस जवान का आभार प्रकट कर उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।