हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने अपने रिश्ते के जीजा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले में युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 25 अप्रैल को बेटी के रिश्ते का जीजा मूल बागेश्वर व हाल किच्छा निवासी उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। जहां उसने बेटी से दुष्कर्म किया। यह जानकारी बेटी ने फोन पर दी। इसके बाद बड़ी बेटी उसे लेने गई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। तीन मई को जब दोनों बेटियां घर आईं तो आरोपी बेटियों को जान से मारने की धमकी देने लगा। उन्होंने आरोपी से खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया अरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।