जसपुर। दुष्कर्म के आरोपी युवक ने पीड़ित युवती पर ब्लैकमेल कर आठ लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला नई बस्ती निवासी मोहम्मद दानिश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उससे जबरदस्ती शादी करने के लिए एक युवती ने बीते वर्ष उसे डराया धमकाया।
जब उसने युवती से शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने अपने पिरजनों के साथ उस पर दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। अब वह जमानत पर है। आरोप है कि युवती और उसके परिजन मुकदमा वापस लेने, समझौता करने का दबाव बनाकर उससे आठ लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।
मना करने पर एक और मुकदमा लिखवाने की धमकी दे रहे हैं। धमकी देने आठ लाख रुपये मांगने की उसके पास मोबाइल की रिकॉर्डिंग है। युवती और उसके परिजन उसे और उसके रिश्तेदारों को फोन कर धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि 11 मई तक उसे आठ लाख नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।