ट्रक की चपेट मे आने से एक युवक की मौत ।
उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में ट्रक को ओवर टेक करने के प्रयास में बाइक ट्रक के नीचे आ गई । घटना में बाइक चला रहे युवक की ट्रक के नीचे आकर दर्दनाक मौत हो गई , जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । ।
राजू सहगल, किच्छा
नैनीताल किच्छा राष्ट्रीय राज मार्ग पर ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गई । घटना में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि नैनीताल निवासी दोनों युवक बाइक से बरेली फनसिटी घूमने के लिए जा रहे थे ।
सुरजीत कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी , किच्छा ने बताया कि
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है । पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है । वही पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देते हुए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।