देवभूमि उत्तराखंड मे चार धाम यात्रा मे श्रद्धालु एनआईटी नए अनुभव लेकर जा रहे है , अभी तक पुलिस की छवि को बदलते हुए उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने चार धाम यात्रा मे नया अवतार पेश किया है । झुलसती गर्मी से मैदान मे पहाड़ो मे आने वाले चार धाम यात्री अचानक मौसम परिवर्तन ने स्वास्थ्य समस्याओ से दो चार हो रहे है खास कर पैदल ट्रेक पर उनको दिक्कते हो रही है ऐसे मे पुलिस के जवान उनके लिए 108 सेवा की ज़िम्मेदारी निभा रहे है ।
यमुनोत्री धाम यात्रा पर आये बुजुर्ग श्रद्धालु की बिगडी तबीयत, देवदूत बनकर आये पुलिस जवान
विगत मंगलवार की सांय को झारखण्ड से यमुनोत्री धाम यात्रा पर आये 62 वर्षीय श्रद्धालु, मेगलाल महतो की दोबाटा बडकोट के पास अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था,जिन्हें मौके पर नियुक्त उत्तरकाशी पुलिस के जवानों दिनेश बाबू एंव रेखा द्वारा मानवता का परिचय देते हुये तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र बडकोट पहुंचाकर उनका उपचार करवाया गया। श्रद्धालु मेगलाल व उनके परिजनों के द्वारा उक्त सहायता हेतु पुलिस जवानों की प्रशंसा व उत्तराखण्ड पुलिस के मित्र व्यवहार की भूरि-भूरि सरहाना की गई।