उत्तरकाशी – चार धाम यात्रा के दौरान चोर उच्चक्के सड़क पर बनी नालियो के ढक्कन पर भी हाथ साफ करने लगे है । व्यस्त गलियो मे नालियो के ढक्कन चोरो होने से यहा किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जिला मुख्यालय मे बस अड्डे को गंगा मंदिर , मनी कर्णिका घाट और काली कमली धर्मशाला से जोड़ने वाली बिरला गली पर नालियो के ऊपर रखे गए लोहे के ढक्कन चोरी हो गए है । स्थानीय निवासियों की माने तो नगर पालिका और पुलिस को सूचना दे दी गई है इसके बाद भी कोई एक्सन होता नहीं दिखाई दिया बल्कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एक और ढक्कन पर चोरो ने हाथ साफ कर पुलिस चौकसी पर सवाल खड़ा कर दिया ।
गौरतलब है कि गंगा नदी पार इलाके को झूला पुल से जोड़ने वाली ये एक मात्र गली है जिस पर पैदल आवागमन के साथ दो पहिए वाहन भी चलते है । चार धाम यात्रा के दौरान इस पर गुजरने वालों कि भीड़ और अधिक बढ़ जाती है । बस अड्डे से गली मे घुसते ही इसके बाई तरफ खुले ढक्कन से पैदल और बाइक सवारों के इसमे गिरने से हादसे की संभावना बनी हुई है । सूचना के बाद भी न तो पालिका प्रशासन और न पुलिस विभाग हरकत मे आ रहा है । बड़ा सवाल ये है कि क्या बिरला गली मे किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है ?