उत्तराखंड चार धाम यात्रा सुरू होने के दो दिन पहले ही उत्तरकाशी जिले मे डीएम और एसपी को बदलने का खामियाजा अब चार धाम यात्रा पर दिखने लगा है । हालांकि जितना भी समय मिला नए अधिकारियों ने खुद को गंगोत्री और यमनोत्री मार्ग पर ही झोंके रखा। इसके बाद भी लोकल प्रोब्लम और उनके निराकरण के लिए स्थानीय पर्यटन कारोबारी और व्यापार मंडल के साथ विचार विमर्श का मौका ही नहीं मिला । कोरोना मे दो वर्ष खराब होने के बाद इस वर्ष यात्रियो की बढ़ती हुई तादाद और एडवांस बूकिंग के बाद भी जिला प्रशासन पार्किंग और सड़क जाम की समस्या का पूर्व निदान नहीं कर सका । आलम ये है कि पहाड़ी जनपद के हर पेट्रोल पंप पर वाहनो कि लंबी कतार लग रही है, इससे सड़क पर जाम कि स्थिति पैदा हो रही है । इतना ही नहीं एक खास समय पर सड़क पर जाम के हालत हो रहे है जबकि अन्य समय पर सड़के वीरान नजर आ रही हैं । जाहिर है कि यात्रा के पूरे आंकड़े जुटाने के बाद रोड मैप तैयार किया जा सकता था और यात्रियो को टुकड़ो मे बांटा जा सकता था ताकि एक समय पर किसी एक खास स्थान पर लोगो की भीड़ जमा नही हो सके । यही हालात यात्री पंजीकरण काउंटर के भी है जहा यात्रियो का बे वजह समय नष्ट हो रहा है । हालांकि पुलिस के जवान यात्रा मार्ग के हर मौके पर तैनात है किन्तु कोई कार्य योजना नहीं होने के चलते उनकी मौजूदगी का कोई खास असर व्यवस्था बनाने मे नही हो प रहा है । जिला व्यापारमंडल के अध्यक्ष सुभास बडोनी ने इसके लिए पेट्रोल पंप को एनएच पर 24 घंटे खोलने का सुझाव दिया है, साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन को पर्यटन कारोबार से जुड़े संगठनो से बैठक करने की सलाह दी है ।
वही जिले के नए पुलिस कप्तान ने गंगोत्री और यमनोत्री धाम का बारीकी से निरीक्षण के बाद दोनों धाम के सीसी टीवी फुटेज अपने ऑफिस मे ही live देखने कि व्यवस्था बनाई है ताकि मुख्यालय से ही धाम पर नजर राखी जा सके इसके अलावा बड़े यात्री वाहनो को कुछ देर रोक कर एक साथ कानवाय बनाकर छोडने की बात कही है, साथ ही पेट्रोल पंप का समय बढ़ाने के लिए और माल वाहक ट्रको को निर्धारित समय मे ही शहर मे प्रवेश देने की बात कही है ।