कल15 मई से जनपद पौड़ी में पुलिस भर्ती प्रारंभ होने जा रही है,जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आपने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। भर्ती के दौरान अभ्यर्थी या उनके परिजन पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर किसी प्रलोभन में न आ जायें, इसके मध्येनजर पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने जनपदवासियों से अपील की है कि 15 मई से शुरू होने जा रही पुलिस भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी के साथ कराई जा रही है,उन्होंने भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों व उनके परिजनों से अपील की है कि वे किसी भी ऐसे व्यक्ति के झांसे में ना आए,जो उन्हें भर्ती करवाने का आश्वासन दे रहा हो और उन्हें भर्ती करने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहा हो। उन्होंने कहा कि भर्ती पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाएगी। जिसकी निगरानी वे स्वयं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी पूरी तैयारी के साथ भर्ती में शामिल होने आयें और जो भी काबिल अभ्यर्थी होगा वह आगे वाले पड़ाव तक निष्पक्ष पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा भी ऐसे लोगों पर अपनी पैनी नजर रखी जा रही है जो लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन भर्ती के संबंध में दे रहे हैं तथा टैक्सी का किराया मनमाने ढंग से वसूल रहे हैं।