पौड़ी। कल्जीखाल के प्रसिद्ध सिद्धपीठ खैरालिंग मुंडनेश्वर महादेव में हर वर्ष 6 व 7 जून को आयोजित होने वाले प्रसिद्ध मेले को लेकर रविवार को मंदिर प्रांगण में मेला समिति की ओर बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि मेले को भव्य रूप से मनाया जाएगा।
मेला समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी ने बताया कि कोरोना के कारण दो साल मेले का आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले को भव्य रूप से मनाया जाएगा। मेले में ध्वजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला मंगल दलों सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कहा कि मेले में लगने वाली दुकानों का किराया समिति द्वारा पूर्व की भांति लिया जाएगा। इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष मंगतराम उनियाल, सचिव नरेश चन्द्र, जिपं सदस्य संजय डबराल, क्षेपं सदस्य विवेक नेगी, राजेंद्र प्रसाद, तुलसी सिंह, विक्रम पटवाल, दिनेश सिंह असवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, बिरेन्द्र लाल आदि शामिल थे।665446549+++98+9+889+