गंगोत्री राजमार्ग पर धरासु बैंड के पास घास काटती एक महिला पहाड़ी से गिर गई । इस दौरान अपनी टीम के साथ वहाँ से गुजर रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र नाथ के साथ मौजूद जवान राजेश उनियाल और शिव मंगल ने अपनी पीठ पर लाद कर महिला को सड़क तक पहुचाया । महिला का नाम संगीता बताया जा रहा है और वह चिनयाली बड़ेथी की रहने वाली है। 112 सेवा के साथ मौके पर पहुचे थाना धरासु के एसआई राजीव कुमार ने महिला को सकुशल निकालने मे पूरी मदद की और उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुचाया
उत्तराखंड चार धाम यात्रा के दौरान मित्र पुलिस चौबीसों घंटे मदद के लिए तैयार खड़ी दिखाई दे रही है । बात चारधाम यात्रियों को पैदल मार्ग पर चलते हुए दर्शन कराने की हो अथवा स्थानीय जरूरतमंद लोगों को आपातकालीन मदद करने की, उत्तरकाशी पुलिस हर मौके पर किसी देवदूत की तरह खड़ी दिखाई दे रही है। मामला उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के पास का है जहां पेड़ पर चढ़कर घास काट रही महिला अचानक गिरकर गहरी खाई मे जा गिरी । इसी दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र नाथ अपनी दैनिक ड्यूटी पर मौके से गुजर रहे थे लोगों से जानकारी मिलने के बाद राजेंद्र नाथ ने अपने साथ कॉन्स्टेबल राजेश और मंगल सिंह को मौके पर महिला की मदद के लिए भेजा दोनों जवानों ने पहाड़ी तेज ढाल पर महिला को पीठ पर लादकर रस्सो की मदद से सड़क तक पहुंचाया । इस दौरान 112 सेवा के साथ थाना धरासू से उप निरीक्षक राजीव कुमार भी मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए थे। जिन्होंने महिला को रेस्क्यू करने में पूरी मदद की ।
बताते चलें कि इससे पहले भी सड़क पर घायल पड़े अथवा बेहोश पड़े लोगों को तत्काल मदद पहुंचा कर उत्तरकाशी पुलिस ने देवभूमि के नाम को चरितार्थ किया है।
महिला का नाम संगीता बताया जा रहा है और वह बड़े थी चिनियाली बड़ी थी की रहने वाली थी रेस्क्यू के बाद महिला को 112 सेवा के माध्यम से चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है