महिला को मारने के बाद ऐसे फंस गया भालू

Share Now

चमोली

एक महिला को मारने के बाद ऐसे फंस गया भालू।

चमोली जिले मे इन दिनों भालुओ के आतंक से लोगों मे दहशत है,दिन दहाडे भालू आबादी वाले क्षेराे मे घुस रहा है ।

तीन दिन पूर्व जोशीमठ ब्लॉक मे भालू ने एक महिला को मार दिया था, जबकि कई घायल भी हुए थे।


बीते दिन जिला मुख्यालय गोपेश्वर के संमीप आईटीबीपी कैंप में देर रात एक भालू घुस आया जो आइटीबीपी पानी की टंकी में फंस गया l आईटीबीपी और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, भालू के फंसे होने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई, वही वन विभाग के कार्मिको ने भी मौके पर पहुंच कर भालू को टंकी से निकालने की कोशिश की लेकिन संसाधन विहीन होने के चलते वन विभाग की टीम फेल हो गई, हालांकि टंकी में पानी न होने के चलते भालू की जान सुरक्षित है ।

आवासीय क्षेत्र में भालू की इस तरह के पहुंच जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वन विभाग केदारनाथ डिवीजन की रेंजर आरती मैठाणी का कहना है कि ज्यादा भीड़ होने के चलते भालू उग्र हो रहा है इसके चलते रेस्कयू मे परेशानी हो रही है ।

शाम तक भालू को निकाल लिया जाएगा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!