उत्तरकाशी : चार धाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड की मित्र पुलिस एक नए स्लोगन सुरक्षित चारधाम, हमारा काम के साथ अपनी ड्यूटि निभा रही है ।

बीते रोज 26.मई को एक बुजुर्ग श्रद्धालु ए0वी0 जायसवाल कोलकाता से यमुनोत्री धाम यात्रा पर आये थे, यमुनोत्री पैदल रास्ते में भैरव मन्दिर के समीप नौ कैंची पर भीड़ में अचानक उनका पैर फिसल गया जिससे उनके सर व पीठ पर चोट लग गयी, जिस कारण वह चल नहीं पा रहे थे।
सूचना मिलते ही पास में तैनात पुलिस जवान कानि0 राकेश चौहान व कानि0 सुखदेव चौहान तुरन्त मौके पर पहुंचे व मानवता का परिचय देते हुये बुजुर्ग को सहारा देकर कण्डी के माध्यम जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाकर उपाचार कराया गया, जहां पर उपचार के बाद श्रद्धालु को डॉ0 द्वारा हायर सेन्टर रेफर किया गया।
