टिहरी – चमोली जिले से देहरादून मे बने अपने नए घर मे गृह प्रवेश के लिए निकला परिवार टिहरी देवप्रयाग के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया । हादसे मे एक महिला की मौत हो गई जबकि दो को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । टिहरी एनएच 58 पर सोमवार सुबह 7 बजे के लगभग, एक कार देवप्रयाग से आगे सैनिक होटल के समीप सड़क से करीब 15 मीटर नीचे पलट गई। जिसमें पति, पत्नी और एक बेटा सवार थे।
देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक तीनों चमोली से सुबह 4 बजे चलकर देहरादून अपने गृह प्रवेश में जा रहे थे। इस घटना में पति, पत्नी घायल हुए जिनको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवप्रयाग ले जाया गया। जहाँ महिला नीतू देवी पत्नी भूपेंदर सिंह, उम्र 38 वर्ष निवासी नौटी पैन्यूली कर्णप्रयाग जिला चमोली की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। घायलों में भूपेंदर सिंह उम्र 40 वर्ष व आयुष पुत्र भूपेंद्र सिंह, उम्र 17 वर्ष शामिल है। दोनों की स्थिति सामान्य है।