उत्तरकाशी के यमनोत्री विधान सभा मे मेडिकल सुविधाओ के भरोसे रहना ज़िंदगी को दांव पर लगाना साबित हो रहा है । इलाके मे सड़क हादसे मे घायल मरीज को मात्र रेफर करने के लिए डाक्टर मे एक घंटा इंतजार कराया ।
चिन्यालीसौड़: बुधवार सुबह कोटधार – बनचौरा मोटर मार्ग पर कोटधार बाजार के पास ओमनी वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद क्षेत्र मे स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल ही खुल गई । मौके पर मौजूद लोगो ने 108 सेवा को काल किया किन्तु समय पर उपलब्ध नहीं होने से घायल को निजी वाहन से बन चौरा अस्पताल पहुचाया गया किन्तु अस्पताल मे वर्ड बॉय और एक नर्श ही नजर आए , स्थानीय लोगो की नाराजी के बाद कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि व सह शोसल मीडिया प्राभारी लोकसभा भाजपा टि०ग० राजेन्द्र रांगड़ अस्पताल गेट के पास धरने पर बैठ गए । कर्ब 9 बजे डाक्टर साहब अस्पताल मे दाखिल हुए और मरीज को 108 वाहन से सामुदाइक स्वास्थ्यकेन्द्र चिन्यालीसौड़ भेज दिया, जहां से फिर घायल को हायरसेंटर के लिए रैफर कर दियाहै
मिली जानकारी के अनुसार मारुति वैन न० यू 0के0 10 T A 9898 सड़क से बाहर 15 मी० नीचे गिर गई, जिसमे चालक भगवान सिहं पुत्र रतन सिहं 42 वर्ष ग्राम सूरी निवासी गम्भीर घायल हो गया, इस मौके पर दशगी हातड़ बिष्ट पट्टी विकास समिति के अध्यक्ष धनी नाथ, दशगी कोटधार बाजार के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, इंद्रपाल राणा, दरबियान बिष्ट, चैन सिहं,अकबीर असवाल, गणेश भट्ट , चन्दन सिहं पंवार आदि मौजूद थे।