देहरादून। मसूरी छावनी परिषद प्रशासन द्वारा छावनी क्षेत्र में लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इस दौरान अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाकर उन्हे ढहा दिया गया।
परिषद के सीईओ अभिषेक राठौर के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। वहीं सचिन तेंदुलकर के दोस्त संजय नारंग द्वारा ढहेलिया बैंक में किए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व ढहेलिया बैंक में किए गए अवैध निर्माण का ज्यादातर हिस्सा छावनी परिषद प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया था। यहां छावनी परिषद प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और भारी पुलिस बल तैनात है। छावनी परिषद क्षेत्र में अनिल प्रकाश, छावनी परिषद पूर्व सभासद नरेंद्र पडियार, रमेश और जयंती द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई जा रही है।