राज्य स्थापना पर सप्ताह भर होंगे कार्यक्रम – डीएम सी रविशंकर ने ली बैठक

Share Now

देहरादून। जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस तथा राज्य स्थापना सप्ताह मनाये जाने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

गिरीश गैरोला

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्ष राज्य स्थापना दिवस के साथ-साथ राज्य सप्ताह मनाने का भी सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है, जिसके क्रम में उत्तराखण्ड सरकार तथा विभिन्न मीडिया संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश  के जनपद में भी 4 नवम्बर 2019 को देहरादून में सैनिक सम्मेलन, (मेरे सैनिक मेरा-अभिमान) तथा मसूरी में 8 नवम्बर 2019 को फिल्म कान्क्लेव का आयोजन निर्धारित है।

उपरोक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के कौशिक और अपर आयुक्त नगर निगम सोनिया पंत को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में जनपद में बीएसएफ के शहीद सैनिक की पत्नी श्रीमती स्वाति भट्ट को सरकारी नौकरी प्रदान करने का अनुमोदन किया गया और जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को इस सम्बन्ध में जरूरी समन्वय करने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव में रहने वाले एक्स सर्विसमैन का विवरण के साथ ही आपदा प्रबन्धन में उनकी सक्रिय भागीदारी का विवरण के साथ ही आपदा प्रबन्धन में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उनको प्रशिक्षण, आपदा किट के वितरण और उनमें से प्रत्येक गांव में एक चीफ कार्डिनेटर नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने सैनिक पृष्ठभूमि के प्रवासी उत्तराखण्डी जो देश के विभिन्न भागों में कार्यरत व निवासरत् है  उनकी सूची प्राप्त करते हुए। उनका, उनके पैतृक गांव के बेहतर विकास और महत्वपूर्ण सुझाव साझा करने के लिए सोशल मीडिया अथवा इसी तरह का कोई प्रभावी प्लेटफाॅर्म बनाने के भी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये, जिससे ऐसे प्लेटफार्म पर कोई सैनिक अपने अनुभव, अपने पैतृक गावं की समस्या इत्यादि के साथ ही अपने पैतृक गांव के विकास में किसी भी तरह के योगदान के लिए अपना सहयोग और अनुभव भी साझा कर सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद में निवासरत् विधवाओं का भी डाटा प्राप्त करने तथा उनकी यथा संभव समस्याओं और उसके समाधान के सम्बन्धित प्रयास करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद में देहरादून व मसूरी में स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के स्वरूप अनुसार उसके सफल सम्पादन हेतु सभी तरह की जरूरी सहयोग करने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही नगर निगम को भी उनको विभागीय स्तर पर किये जा सकने वाले कार्यों में जरूरी सहयोग करने के भी निर्देश दिये।

error: Content is protected !!